Canada ने की भारतीय हैकरों द्वारा Cyber हमले की शिकायत

Last Updated 29 Sep 2023 03:07:31 PM IST

प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा जून में सरे में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का नई दिल्ली पर आरोप लगाने के बाद कनाडा-भारत संबंध खराब हो गए हैं। कनाडाई सरकारी एजेंसियों ने भारत से साइबर हमलों की सूचना दी है।


Canada ने की भारतीय हैकरों द्वारा Cyber हमले की शिकायत

सीटीवी नेटवर्क के अनुसार, इन हमलों को "उपद्रव" बताते हुए कनाडा की सिग्नल-इंटेलिजेंस एजेंसी ने कहा कि इससे विभिन्न सरकारी संस्थान प्रभावित हुए हैं, हालांकि संघीय विभागों और एजेंसियों की सेवा देने वाली प्रणालियां सामान्य रूप से काम करती रहीं।

कनाडाई सशस्त्र बल की वेबसाइट बुधवार को घंटों तक साइबर हमलों से प्रभावित थी।

सैन्य प्रवक्ता एंड्री-ऐनी पौलिन ने कहा, "साइबर हमले का हमारे सिस्टम पर व्यापक प्रभाव का कोई संकेत नहीं है।"

कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने इसे डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमला बताते हुए कहा, हमारे साइबर अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों ने बहुत तेजी से कार्रवाई की।

डीडीओएस हमले के कारण गुरुवार को हाउस ऑफ कॉमन्स की वेबसाइट भी प्रभावित हुई।

हाउस ऑफ कॉमन्स की प्रवक्ता एमिली क्रॉसन ने गुरुवार को कहा,"हाउस ऑफ कॉमन्स सिस्टम ने हमारे नेटवर्क और आईटी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए योजना के अनुसार प्रतिक्रिया दी। हालांकि, कुछ वेबसाइटें थोड़े समय के लिए प्रभावित हो सकती हैं।"

आईएएनएस
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment