पूर्व नाजी सैनिक की तारीफ कर घिरे ट्रूडो, कनाडा के PM ने आखिरकार मांग ली माफी, कहा- भारी गलती हो गई

Last Updated 28 Sep 2023 09:51:35 AM IST

कनाडा की संसद में पूर्व नाजी सैनिक यारोसलाव हुंका का सम्मान किए जाने पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माफी मांगी है।


उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ संसद नहीं पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है। घटना काफी निराश करने वाली है। ट्रू़डो ने कहा- स्पीकर ने अपनी गलती मान ली है और उन्होंने माफी भी मांगी है।

ट्रूडो ने कहा कि निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ के स्पीकर ने उस व्यक्ति को आमंत्रित किए जाने और उसे संसद में सम्मान दिए जाने की ‘‘अकेले जवाबदेही ली’’। ट्रूडो ने यह भी कहा कि यह भूलवश हुआ लेकिन इससे संसद और कनाडा को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। S Jaishankar at UN: भारत की कनाडा को नसीहत, सियासी सहूलियत के हिसाब से आतंकवाद पर एक्शन नहीं लेना चाहिए

ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमंस में प्रवेश करने से पहले कहा, ‘‘शुक्रवार को जो भी लोग सदन में मौजूद थे उन्हें इस बात पर गहरा खेद है कि उन्होंने उस व्यक्ति का खड़े होकर तालियां बजाकर अभिवादन किया जबकि हम पूरे संदर्भ से बिल्कुल अनजान थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उस नरसंहार में मारे गए लाखों लोगों का अपमान है और यहूदी लोगों के लिए बेहद दुखद और पीड़ादायक है।’’ ट्रूडो ने इस घटना के लिए संसद में एक बार फिर माफी मांगी।

शुक्रवार को हाउस ऑफ कॉमंस में जेलेंस्की के संबोधन के तुरंत बाद स्पीकर एंथनी रोटा के 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका की ओर ध्यान आकर्षित करने के बाद कनाडा के सांसदों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया। रोटा ने हुंका को युद्ध नायक कहकर संबोधित किया जिन्होंने फर्स्ट यूक्रेनियन डिविजन के लिए लड़ाई लड़ी थी।

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment