Afghanistan : अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 36 लापता

Last Updated 23 Jul 2023 07:08:43 PM IST

अफगानिस्तान के वरदक प्रांत में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इसके अलावा 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


Flood in Afghanistan : मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 36 लापता

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शनिवार देर रात पूर्वी वरदक प्रांत के कुछ हिस्सों में आए तूफान और बाढ़ में कुल 26 लोग मारे गए, 44 अन्य घायल हो गए और 36 से अधिक लोग लापता हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शफीउल्लाह रहीमी ने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों में बारिश और बाढ़ के कारण काबुल के बाहर पगमान जिले में चार और पूर्वी खोस्त प्रांत में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।

एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 250 पशु मारे गए हैं, 400 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और दर्जनों एकड़ भूमि बाढ़ में डूब गई है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment