Israeli PM बेंजामिन नेतन्याहू की हुई Surgery, Pacemaker लगाया गया

Last Updated 23 Jul 2023 03:45:00 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को शेबा मेडिकल सेंटर में सर्जरी की गई। उन्हें पेसमेकर लगाया गया है। मेडिकल फैसिलिटी के एक डॉक्टर ने यह जानकरी दी।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

सीएनएन के मुताबिक, शीबा मेडिकल सेंटर में इनवेसिव इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सर्विस के प्रमुख ईयाल नोफ ने कहा, "नेतन्याहू का ऑपरेशन (सर्जरी) हार्ट मॉनिटर की चेतावनी के बाद शुरू हुआ था। उनकी धड़कनें असंतुलित थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।"

रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को 73 वर्षीय प्रधानमंत्री को उनकी धड़कनों को मापने के लिए लैब टेस्टों और एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम सहित कई जांच के बाद उसी चिकित्सा केंद्र से छुट्टी दे दी गई थी। उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन का पता चला था और निरंतर निगरानी के लिए हृदय रिकॉर्डर लगाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

आईएएनएस
जेरूसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment