PM Modi व बाइडन यूक्रेन युद्ध पर करेंगे चर्चा

Last Updated 22 Jun 2023 11:58:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बीच होने वाली बातचीत में यूक्रेन का मुद्दा भी शामिल होगा।


मोदी व बाइडन

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सामरिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मोदी और बाइडन शांति शिखर सम्मेलन या शांति प्रस्ताव पर किस स्तर तक बात करेंगे, इस पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।’

किर्बी ने कहा कि यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिका तीसरे पक्ष के तौर पर किसी भी देश की भूमिका का स्वागत करता है। किर्बी इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस सप्ताह होने वाली राजकीय यात्रा के दौरान यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठेगा।’

किर्बी ने कहा, ‘‘हालांकि, वे (मोदी और बाइडन) किस स्तर तक शांति शिखर सम्मेलन या शांति प्रस्ताव पर बात करेंगे, इस पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। इसके लिए हमें उनकी राय का इंतजार करना होगा।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment