Imran Khan के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट, फिर होगा पाकिस्तान में बवाल

Last Updated 22 Jun 2023 09:25:40 AM IST

लाहौर में आतंकवाद-निरोधक अदालत (ATC) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पार्टी (PTI) के अन्य नेताओं के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।


Imran Khan के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट, फिर होगा पाकिस्तान में बवाल

पीटीआई नेताओं में हम्माद अजहर, मियां असलम इकबाल और अन्य नेता शामिल हैं।

एक बार फिर पाकिस्तान में बवाल फैलने का अंदेशा बन गया है। क्योंकि पीटीआई कार्यकर्ता अपने चहेते नेता इमरान खान को गिरफ्तार होता देखना नहीं चाहतै। जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को पता चलेगा कि उनके नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है। तो पाकिस्तान में बवाल होना एकदम संभव है। लेकिन पाकिस्तान की सरकार इस बात को लेकर पहले ही आशंकित है कि इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो उसके पार्टी के कार्यकर्ता उत्पात मचाएंगे, तो ऐसे में पूरी तैयारी भी कर ली गयी है।

बता दें कि लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अभेर गुल खान ने मंगलवार को नौ मई की हिंसा के दौरान आगजनी के दो मामलों में PTI के अध्यक्ष इमरान और उनकी पार्टी के छह अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant issued) किया है।

पुलिस इमरान को गिरफ्तार कर इन मामलों में अदालत में पेश कर सकती है।

लाहौर पुलिस (Lahore Police) ने खान और पीटीआई के अन्य नेताओं के खिलाफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के पार्टी कार्यालय और कंटेनर पर हमला करने के लिए आरोपियों के खिलाफ नसीराबाद और लाहौर के मॉडल टाउन पुलिस थानों में 10 मई को दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थी।

समयलाइव डेस्क
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment