UNGA अध्यक्ष, रिचर्ड गेयर UN मुख्यालय में PM मोदी के साथ योग सत्र में हुए शामिल

Last Updated 21 Jun 2023 07:10:47 PM IST

हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी उन कुछ प्रमुख हस्तियों में शामिल थे, जो बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग सत्र में शामिल हुए।


UNGA अध्यक्ष, रिचर्ड गेयर UN मुख्यालय में PM मोदी के साथ योग सत्र में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया, जहां वह अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मंगलवार को पहुंचे।

योग सत्र में भाग लेने वाली कुछ अन्य हस्तियों में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स, संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव अमीना मोहम्मद, सेल्सफोर्स में मुख्य डिजिटल प्रचारक वाला अफशर, अमेरिकी गायक और अभिनेता मैरी मिलबेन, संगीतकार रिकी केज और शेफ विकास खन्ना शामिल हैं।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment