G-7 के संयुक्त बयान से क्यों तिलमिलाया चीन, जानिए

Last Updated 22 May 2023 09:33:01 AM IST

चीन (China) ने G-7 देशों के हिरोशिमा संयुक्त बयान (Hiroshima Joint Statement) पर राजनयिक विरोध दर्ज कराया है और उन पर बीजिंग (Beijing) के आंतरिक मामलों में दखल देने का आरोप लगाया है।


जी-7 के संयुक्त बयान से तिलमिलाया चीन

इस बयान में जी-7 देशों ने ताइवान, पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता को लेकर चिंता व्यक्त की है।

जापान (Japan) के हिरोशिमा (G7 Hiroshima Summit) में हुए शिखर सम्मेलन में चीन से संबंधित मुद्दे व्यापक तौर पर उठाए गए। जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। संयुक्त बयान का एक हिस्सा चीन को लेकर था जिसमें कहा गया है कि वे चीन के साथ ‘रचनात्मक और स्थिर संबंध’ चाहते हैं। बयान में ताइवान, पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रुख पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

जी-7 देशों ने शनिवार को जारी संयुक्त बयान में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ सहयोग करने की जरूरत पर जोर दिया लेकिन यह भी कहा कि उसके ‘दुर्भावनापूर्ण इरादों’ और ‘जोर-जबरदस्ती’ का मुकाबला किया जाना चाहिए। संयुक्त बयान में तिब्बत, हांगकांग और शिनजियांग सहित चीन में मानवाधिकारों के बारे में चिंता व्यक्त की गई। शिनजियांग में बीजिंग पर हजारों उइगर मुसलमानों को जबरन श्रम शिविरों में बंद रखने का आरोप है। चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीती देर रात एक बयान में कहा, चीन की गंभीर चिंता के बावजूद, जी-7 ने बीजिंग को बदनाम करने और उस पर हमला करने के लिए चीन से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल किया तथा खुल्लम-खुल्ला चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया।

चीन ने अपने बयान में कहा, चीन जी-7 के संयुक्त बयान की कड़ी निंदा करता है और दृढ़ता से इसका विरोध करता है तथा शिखर सम्मेलन के मेजबान जापान और अन्य संबंधित पक्षों के समक्ष गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। जी-7 समूह ने शनिवार को चीन से आग्रह किया कि वह अपने रणनीतिक साझेदार रूस पर यूक्रेन के खिलाफ अपना युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाए। समूह के नेताओं ने ताइवान (Taiwan) पर चीन के दावे के ‘शांतिपूर्ण समाधान’ का आह्वान किया।

संयुक्त बयान में कहा गया कि ‘दक्षिण चीन सागर में चीन के समुद्री दावों का कोई कानूनी आधार नहीं है, और हम इस क्षेत्र में चीन की सैन्यीकरण गतिविधियों का विरोध करते हैं।’ चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी अपने बयान में ताइवान के संदर्भ पर गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि जी-7 के नेता चीन से संबंधित मुद्दों को बढा-चढाकर पेश कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बयान में कहा, ताइवान के मुद्दे को हल करना चीन का मामला है।

यह मामला चीन द्वारा ही हल किया जाना चाहिए। चीन ने बयान में कहा, ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता के लिए एक-चीन सिद्धांत ठोस उपाय है। जी-7 जलडमरूमध्य पार शांति पर जोर देता रहता है और फिर भी ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ (Taiwan Independence) के खिलाफ कुछ नहीं कहता है।

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment