Pakistan में आतंकी हमले में तीन जवानों की मौत

Last Updated 21 May 2023 09:12:48 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (South-Western Balochistan Province) में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में 3 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।


पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीन जवानों की मौत (प्रतिकात्मक चित्र)

पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार तड़के बलूचिस्तान के मार्गेट इलाके में सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया।

आईएसपीआर ने कहा, पोस्ट पर मौजूद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, इससे आतंकवादी पीछे हट गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी में तीन सैनिकों की जान चली गई, जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने पास के पहाड़ों में आतंकवादियों के भागने के संभावित ठिकाने की पहचान की है।

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को इलाके से भागने से रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं।

सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल बलूचिस्तान में शांति, स्थिरता और प्रगति को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment