G7 Hiroshima Summit 2023 समाप्त होने से एक दिन पहले G7 ने जारी किया संयुक्त बयान

Last Updated 21 May 2023 08:57:52 AM IST

G7 के नेताओं ने जापान (Japan) के पश्चिमी शहर हिरोशिमा (Hiroshima) में चल रहे वार्षिक शिखर सम्मेलन (annual summit) में संयुक्त बयान जारी किया है।


शिखर सम्मेलन समाप्त होने से एक दिन पहले जी7 ने जारी किया संयुक्त बयान

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया ने शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन एक बयान जारी करने की सामान्य प्रथा का हवाला देते हुए बताया कि निर्धारित समय से पहले दस्तावेज जारी करना एक असामान्य कदम था, क्योंकि तीन दिवसीय सभा रविवार को समाप्त होगी।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि जापानी विदेश मंत्रालय ने अंग्रेजी और जापानी में लगभग एक साथ एक बयान जारी किया।

जापान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी क्योदो ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लदिमिर जेलेंस्की की जापान की चर्चित यात्रा के कारण ब्लॉक ने इसे ध्यान देने योग्य बनाने के लिए अग्रिम रूप से संयुक्त बयान जारी करने का निर्णय लिया होगा।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जेलेंस्की शनिवार को हिरोशिमा पहुंचे और रविवार को जी7 नेताओं के साथ यूक्रेन केंद्रित सत्र में भाग लेंगे।

जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं।

विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर में जी 7 नेताओं का वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ था।
 

आईएएनएस
हिरोशिमा (जापान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment