काला सागर देशों के सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधि ने रूसी अधिकारी को पीटा

Last Updated 06 May 2023 07:55:31 AM IST

तुर्की की राजधानी अंकारा में आयोजित काला सागर देशों के सम्मेलन में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई हो गई।


काला सागर देशों के सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधि ने रूसी अधिकारी को पीटा

बृहस्पतिवार को तुर्की के संसद भवन में आयोजित सम्मेलन के दौरान यूक्रेन का झंडा हाथ से छीने जाने के बाद यूक्रेनी सांसद ओलेक्जेंद्र मारीकोवस्की ने रूसी अधिकारी के सिर पर घूंसे बरसा दिए। मारीकोवस्की के फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा की गई है, जिसमें वह रूस की प्रतिनिधि ओला टिमोफीसा के पीछे यूक्रेन का झंडा फहराते दिख रहे हैं।

इस दौरान एक व्यक्ति मारीकोवस्की के पास जाता है और उनसे झंडा छीन लेता है।

इसके बाद मारीकोवस्की उसका पीछा करके उसे पकड़ लेते हैं और सिर पर घूंसे बरसा देते हैं। तभी अन्य लोग वहां पहुंचते हैं और दोनों को एक दूसरे से अलग कर देते हैं।

इससे पहले भी बृहस्पतिवार को जब टिमोफीसा सभा को संबोधित कर रही थीं तो यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने उनके दोनों ओर यूक्रेनी झंडे फहराकर संबोधन को बाधित किया था।

एपी
इस्तांबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment