भारत दौरे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, गोवा पहुंचने से पहले बोले....
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) गुरुवार, 4 मई को भारत दौरे पर आ रहे हैं।
![]() पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (फाइल फोटो) |
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए बिलावल भुट्टो गोवा पहुंचेंगे।
बता दें कि किसी पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा होगा। 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं।
बिलावल भुट्टो भारत के लिए रवाना होने से पहले अपने ट्विटर हैंडिल पर एक वीडियों शेयर किया है। जिसमें वे कह रहे है कि, "इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।"
#WATCH पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
उन्होंने कहा, "इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों… pic.twitter.com/FljsyVn4Pi
भारत में SCO की मीटिंग आज 4 मई और कल 5 मई को होगी। SCO की स्थापना जून 2001 में चीन और रूस ने की तरफ से की गई थी। अब इस ऑर्गेनाइजेशन में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान समेत कई देश शामिल हैं।
भारत की तरफ से साफ कर दिया गया है कि SCO समिट से अलग भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।
हाल ही में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत में SCO-CFM के इतर, मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात भी करेंगे। उपाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अपने भारतीय समकक्ष के साथ कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है।
| Tweet![]() |