कनाडा के टॉप 25 की वांटेड सूची में गोल्डी बराड़ का भी नाम

Last Updated 03 May 2023 11:28:25 AM IST

कनाडा (Canada) की सरकार ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala's murder) के कथित साजिशकर्ता सतिंदर सिंह बराड़ (Satinder Singh Brar) उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) का नाम मंगलवार को देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है।


कनाडा के टॉप 25 की वांटेड सूची में गोल्डी बराड़ का भी नाम

जून 2022 में बरार के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी कराने में भारत को सफलता मिली थी जिसके बाद से वह रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वांछित है।

नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में यह बात कही। ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम’ की सूची के अनुसार, टोरंटो के यंग-डुंडास स्क्वायर पर सभी 25 भगोड़ों के साथ बराड़ का आदमकद कटआउट लगा है। बरार (29) भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, हत्या की साजिश और अवैध हथियारों की तस्करी का आरोपी है।

हालांकि, सूची में 15वें नंबर पर आने वाले बरार पर किसी इनाम की घोषणा नहीं की गयी है।

गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

बरार कनाडा में रहते हुए इन अपराधों को अंजाम देने का आरोपी है और उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है, लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है। पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला गोल्डी बराड़ तब से ही फरार है।

 कनाडा में इंटरपोल के रेड नोटिस पुलिस को किसी व्यक्ति को गिरफ्तारी का अधिकार नहीं देते। किसी व्यक्ति को तभी गिरफ्तार किया जा सकता है जब तर्कसंगत आधार हों कि किसी व्यक्ति ने कनाडा में अपराध किया है या कोई कनाडाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

बयान के अनुसार, भारत में बराड़ द्वारा कथित रूप से किये गये अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी। बयान में कहा गया कि समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है।

भाषा
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment