नवाज शरीफ, मरियम नवाज की सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ 'सकारात्मक' बैठक

Last Updated 21 Apr 2023 06:11:50 PM IST

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के सुप्रीमो नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Mariyamने शुक्रवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की।


नवाज शरीफ, मरियम नवाज की सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ 'सकारात्मक' बैठक

जियो न्यूज ने बताया कि बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के सामने मौजूद मौजूदा मुद्दों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ और क्राउन प्रिंस के बीच मुलाकात सकारात्मक रही।

शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज इस समय सऊदी अरब में हैं जहां उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उमराह किया। जियो न्यूज ने बताया कि शरीफ परिवार 11 अप्रैल को सऊदी अरब पहुंचा था। पीएमएल-एन प्रमुख ने छह साल बाद सऊदी अरब का दौरा किया है।

सूत्रों ने द न्यूज को बताया कि शरीफ ने शुरू में 26 अप्रैल तक सऊदी अरब में रहने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके बेटे हुसैन नवाज और उनके परिवार ने उनसे जेद्दा में अपने आवास पर रहने का अनुरोध किया।

सूत्रों के मुताबिक, शरीफ जेद्दा में दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज से भी मुलाकात कर सकते हैं।

जियो न्यूज ने बताया कि इस महीने की शुरूआत में, सूत्रों ने दावा किया था कि सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने शरीफ को आमंत्रित किया था- जिन्हें शाही परिवार के करीब माना जाता है- और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ सद्भावना के संकेत के रूप में उमराह करने के लिए किंगडम गए।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने इस महीने की शुरूआत में संसद के निचले सदन को बताया था कि सऊदी अरब ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर और मुहैया कराए हैं। जनवरी में, पाकिस्तान के सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की थी।

 

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment