'उत्तर कोरिया ने एक दिन में दागी 4 क्रूज मिसाइलें'
Last Updated 23 Mar 2023 12:21:58 PM IST
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ली जोंग-सुप ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने पिछले दिन चार क्रूज मिसाइलें दागीं।
![]() |
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उसने बुधवार सुबह उत्तर पूर्वी शहर हमहंग से कई मिसाइलें लॉन्च करने का पता लगाया। राष्ट्रीय रक्षा पर नेशनल असेंबली की समिति के एक सत्र के दौरान मंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि चार मिसाइल दागे गए।
हमने प्रारंभिक विश्लेषण किया है, और दक्षिण कोरिया और अमेरिका इसकी जांच कर रहे हैं।
इस पर टिप्पणी करते हुए कि क्या उत्तर कोरिया के पास परमाणु आयुध को सामरिक हथियारों पर लगाने की तकनीक है, ली ने कहा कि इस मामले में उत्तर कोरिया ने काफी प्रगति कर ली है।
| Tweet![]() |