कनाडा में सिख छात्र पर हमला पगड़ी उतार कर बालों से खींचा

Last Updated 21 Mar 2023 12:33:27 PM IST

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में नफरतपूर्ण हमले में 21 वर्षीय सिख छात्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचते हुए सड़क के किनारे ले गए।


कनाडा में सिख छात्र पर हमला पगड़ी उतार कर बालों से खींचा

‘सीटीवी’ की खबर के अनुसार, गगनदीप सिंह पर शुक्रवार रात उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर लौट रहा था।

काउंसलर मोहिनी सिंह ने बताया, उन्हें हमले के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी मिली और वह गगनदीप से मिलने पहुंची। उन्होंने समाचार चैनल से कहा, मैं उसे देखकर हैरान रह गई। वह अपना मुंह भी नहीं खोल पा रहा था। सिंह ने बताया, गगनदीवप की आंखे सूजी हुई थी और वह काफी दर्द में था।

काउंसलर ने बताया, गगनदीप रात करीब साढ़े 10 बजे किराने की खरीदारी के बाद घर जा रहा था, तभी बस में उसका 12-15 युवकों से सामना हुआ। उन्होंने कहा, वे उसे परेशान करने लगे और उसकी ओर एक ‘विग’ फेंक दी। छात्र ने उनसे कहा कि उसे परेशान न करे, नहीं तो वह पुलिस को फोन कर देगा।

हालांकि वे रुके नहीं और उसे परेशान करते रहे। इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया। उन्होंने कहा, वे भी उसके पीछे-पीछे उतर गए और बस के जाने का इंतजार करने लगे। इसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उसके मुंह, पेट, हाथ और पैरो पर वार किया।

उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचकर सड़क किनारे गंदी बर्फ पर फेंक दिया। हमला करने वाले लोग उसकी पगड़ी अपने साथ ले गए। गगनदीप ने होश में आने के बाद अपने एक दोस्त को फोन किया। मोहिनी सिंह ने कहा, गगनदीप के दोस्त और अंतरराष्ट्रीय साथी छात्र हमले से काफी परेशान और डरे हुए हैं।

भाषा
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment