ईरान में विस्फोट से 3 इमारतें गिरीं, 7 की मौत

Last Updated 12 Mar 2023 08:59:59 PM IST

ईरान के तबरेज शहर में रविवार को एक विस्फोट के बाद तीन रिहायशी इमारतें गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट तड़के करीब तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) एक दो मंजिली इमारत में हुआ।


ईरान में विस्फोट से 3 इमारतें गिरीं, 7 की मौत

शिन्हुआ ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत के संकट प्रबंधन संगठन के महानिदेशक मोहम्मद बाकर होनरबार के हवाले से कहा, "विस्फोट के प्रभाव से इमारत और आसपास के दो भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।"

उन्होंने कहा कि विस्फोट से आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है, खिड़कियां टूट गईं।

फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईआरएनए ने बताया कि मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया। बचाव अभियान जारी है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment