बखमुत की रक्षा के लिए प्रयास जारी रहेगा: जेलेंस्की

Last Updated 07 Mar 2023 09:23:16 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि बखमुत की रक्षा के लिए अभियान जारी रहेगा और सेना को संकटग्रस्त शहर की रक्षा को मजबूत करने का काम सौंपा गया है।


यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की

जेलेंस्की ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा, मैंने चीफ ऑफ स्टाफ से बखमुत में लोगों की मदद के लिए उपयुक्त बल की व्यवस्था करने को कहा है। यूक्रेन का कोई हिस्सा छोड़ा नहीं गया है।

बीबीसी ने बताया कि मास्को महीनों से बखमुत को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है। दोनों पक्षों को भीषण युद्ध में भारी नुकसान हुआ है। डिप्टी मेयर ऑलेक्जेंडर मार्चेंको ने कहा है कि रूस ने अभी तक शहर का नियंत्रण हासिल नहीं किया है।

ब्रिटिश समाचार प्रसारक ने बताया कि रूसी अभियान में शामिल वैगनर निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजि़न ने अपने लड़ाकों और नियमित रूसी बलों के बीच मतभेद के बीच गोला-बारूद की कमी की शिकायत की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रतिनिधि को रूसी सैन्य मुख्यालय से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

विश्लेषकों का कहना है कि बखमुट का सामरिक महत्व बहुत कम है, लेकिन यह रूसी कमांडरों के लिए एक केंद्र बिंदु बन गया है।

शहर पर कब्जा करने से रूस पूरे डोनेट्स्क क्षेत्र को नियंत्रित करने के अपने लक्ष्य के करीब आ जाएगा।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment