रायसी व पुतिन ने आर्थिक सहयोग पर की फोन पर चर्चा

Last Updated 07 Mar 2023 08:54:37 AM IST

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के लिए फोन पर बातचीत की।


रायसी व पुतिन ने आर्थिक सहयोग पर की चर्चा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय की वेबसाइट का हवाला देते हुए बताया कि दोनों पक्षों ने सोमवार को आर्थिक सहयोग और इसे विस्तारित करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय परिवहन के क्षेत्र में।

ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी के अनुसार, दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय परिवहन विकास से जुड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा की।

जमशेदी ने एक ट्वीट में बताया कि यूरेशियन एकीकरण रायसी की पड़ोस नीति का दूसरा चरण है, इसमें चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव और रूस के साथ अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य ईरान की भू-आर्थिक भूमिका को मजबूत करना है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment