तुर्की में भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मिला, मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के करीब

Last Updated 12 Feb 2023 06:18:22 AM IST

तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मलबे से बरामद किया गया है।


तुर्की में भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मिला

मृतक की पहचान विजय कुमार नाम से की गई है, जो एक व्यापारिक यात्रा पर तुर्की गए हुए थे। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से ये जानकारी दी गई है। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के करीब पहुंच गया है। इसी भूकंप में 6 फरवरी से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मलवे से बरामद किया गया है। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, "हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मालट्या में एक होटल के मलबे से मिला है।"

भारतीय दूतावास ने आगे बताया कि विजय कुमार तुर्की में एक व्यापार यात्रा पर थे। दूतावास के बयान में परिवार के प्रति संवेदना जताने के साथ ही कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब है कि तुर्की में आए भूकंप के बाद लापता लोगों में कुछ भारतीय भी हैं। इस वक्त भी तुर्की में जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है और चीख-पुकार अब भी जारी है। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के करीब पहुंच गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment