पाकिस्तान ने आईएमएफ को खुश करने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

Last Updated 11 Feb 2023 01:09:27 PM IST

आईएमएफ को खुश करने के लिए पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने औसत बिजली शुल्क में प्रति यूनिट 3.39 पीकेआर के स्पेशल फाइनेंसिंग सरचार्ज लगाने को मंजूरी दी है।


पाकिस्तान ने आईएमएफ को खुश करने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

इसमें एक वर्ष के लिए 3.21 पीकेआर प्रति यूनिट तक के त्रैमासिक टैरिफ समायोजन के अलावा लगभग तीन महीने के लिए 4 पीकेआर प्रति यूनिट तक के लंबित ईंधन लागत समायोजन की वसूली शामिल है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंसिंग सरचार्ज औसत आधार राष्ट्रीय टैरिफ का एक नियमित हिस्सा रहेगा, दो अन्य टैरिफ समायोजन कभी-कभी एक साथ ओवरलैप होंगे और अन्य समय में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे।

इसके अलावा, अगले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024) के लिए 1 पीकेआर प्रति यूनिट की दर से एक अन्य सरचार्ज को अग्रिम रूप से मंजूरी दी गयी है, जो कि बिजली क्षेत्र की ऋण सेवा को कवर करने के लिए 43 पैसे प्रति यूनिट के मौजूदा और सतत फाइनेंसिंग सरचार्ज के ऊपर है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment