तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला, 1 की मौत और दो घायल

Last Updated 28 Jan 2023 07:28:32 AM IST

ईरान की राजधानी में शुक्रवार सुबह अजरबैजान के दूतावास पर हमला किया गया है।


तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला, 1 की मौत और दो घायल

इस हमले में दूतावास में काम करने वाले सदस्यों में से एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सेमी-ऑफिशियल मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबकि, तेहरान के पुलिस प्रमुख हुसैन रहीमी ने कहा कि हमलावर ने कर्मचारी को तब मारा जब वह दूतावास के प्रवेश द्वार के सामने स्थानीय समयानुसार 8:25 बजे अपनी कार पार्क कर रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रहीमी के हवाले से बताया कि इसके बाद हमलावर एक कलाशनिकोव राइफल लेकर दूतावास में घुस गया और उसने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलावर अपने दो छोटे बच्चों के साथ दूतावास में घुसा था। अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने मारे गए व्यक्ति की पहचान एक गार्ड के रूप में की है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment