पाकिस्तान व अरब देशों ने की स्वीडन में कुरान जलाए जाने की निंदा

Last Updated 23 Jan 2023 07:27:29 AM IST

पाकिस्तान ने स्वीडन में कुरान को जलाए जाने की कड़ी निंदा की है और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से दुनिया भर में 1.5 अरब मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।


पाकिस्तान व अरब देशों ने की स्वीडन में कुरान जलाए जाने की निंदा

जियो न्यूज ने बताया कि डेनमार्क की फार-राइट पार्टी स्ट्रैम कुर्स के नेता रैसमस पलुदान के स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के बाहर कुरान जलाने के बाद चारों ओर निंदा हो रही है।

तुर्की और सऊदी अरब, जॉर्डन और कुवैत समेत कई अरब देशों ने कुरान जलाने की निंदा की है। तुर्की ने विरोध दर्ज कराते हुए स्वीडन के डिफेंस मिनिस्टर की यात्रा को रद्द कर दिया और कहा, यह एक नस्लवादी कार्रवाई है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में नहीं है।

जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि यह एक मूर्खतापूर्ण और उत्तेजक इस्लामोफोबिया कृत्य दुनिया भर के अरबों मुसलमानों की धार्मिक संवेदनाओं को आहत करता है। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के कृत्य को अभिव्यक्तिकी स्वतंत्रता के अधिकार के तहत शामिल नहीं किया जा सकता।

अभिव्यक्तिकी स्वतंत्रता में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार से जुड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं, जिसके तहत घृणास्पद बयान और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वाले कृत्य शामिल नहीं होते।

मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस्लामोफोबिया, जेनोफोबिया, असहिष्णुता और धर्म या विास के आधार पर हिंसा के लिए उकसाने के खिलाफ एक संकल्प लेने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने का आहवान किया।

जियो न्यूज ने बताया कि स्वीडन में अधिकारियों को पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया जा रहा है, इसने मुसलमानों की भावनाओं के प्रति सचेत रहने और इस्लामोफोबिक कृत्यों को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment