अमेरिका यूक्रेन को 2.5 अरब डॉलर की और सैन्य सहायता देगा

Last Updated 21 Jan 2023 08:43:48 AM IST

अमेरिका ने रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को 2.5 अरब डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।


अमेरिका यूक्रेन को 2.5 अरब डॉलर की और सैन्य सहायता देगा

इसके साथ ही अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली कुल सैन्य मदद 27.5 अरब डॉलर हो गयी है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को एलान किया, ‘इस सहायता पैकेज के तहत यूक्रेन को स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहन समेत सैकड़ों अतिरिक्त बख्तरबंद वाहन, ब्रैडली इंफ्रेंट्री लड़ाकू वाहन, बारुदी सुरंग रोधी वाहन और हाई मोबिलिटी मल्टीपर्पज वाहन दिए जाएंगे।’

उन्होंने बताया कि इस पैकेज में यूक्रेन को अहम अतिरिक्त हवाई रक्षा पण्राली दी जाएगी जिसमें अधिक एवेंजर हवाई रक्षा पण्राली तथा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं।

ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि पैकेज में रात को निगरानी में सक्षम उपकरण, छोटे हथियार तथा गोला बारुद और यूक्रेन को मदद देने वाले अन्य सामान शामिल हैं क्योंकि उसने अपने लोगों, संप्रभुत्ता तथा क्षेत्रीय अखंडता की बहादुरी से रक्षा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल 2.5 अरब डॉलर के इस पैकेज के साथ ही यूक्रेन को अमेरिकी सेना द्वारा दी जाने वाली कुल सहायता अभूतपूर्व रूप से अनुमानित 27.5 अरब डॉलर हो जाएगी।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिका, यूक्रेन का समर्थन करने के लिए दुनिया को लामबंद करने का प्रयास भी कर रहा है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment