पाकिस्तान में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत
Last Updated 18 Dec 2022 04:12:25 PM IST
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक पुलिस थाने पर हुए हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और लगभग इतने ही लोग घायल हो गए।
![]() पाकिस्तान में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत |
पुलिस सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जब प्रांत के लक्की मारवात इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर धावा बोल दिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस के जवाबी हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने कहा कि घटना के बाद पुलिस की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
| Tweet![]() |