अमेरिका में समलैंगिक विवाह संरक्षण विधेयक को मंजूरी, राष्ट्रपति बाइडन ने इसे ‘घृणा पर प्रहार’ बताया

Last Updated 14 Dec 2022 10:21:19 AM IST

अमेरिका में समलैंगिक विवाह को अब कानूनी मान्यता मिल गयी है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हजारों लोगों की मौजूदगी में समलैंगिक विवाह को वैधता देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए।


अमेरिका में समलैंगिक विवाह संरक्षण विधेयक को मंजूरी (प्रतिकात्मक फोटो)

बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में कहा, ‘‘यह कानून और जिस प्रेम का यह बचाव करता है, वह सभी रूपों में नफरत पर प्रहार करता है। और इसलिए यह कानून हरेक अमेरिकी के लिए मायने रखता है।’’

इस मौके पर गायक सैम स्मिथ और सिंडी लूपर ने प्रस्तुति दी। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समलैंगिक विवाह समारोह को याद किया।

व्हाइट हाउस ने एक दशक पहले बाइडन के टेलीविजन साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग चलायी जब उन्होंने समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया था। बाइडन उस वक्त उपराष्ट्रपति थे और तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तब तक समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं किया था। हालांकि, तीन दिन बाद ओबामा ने खुद समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था।

मंगलवार को विधेयक पर हस्ताक्षर के दौरान दोनों राजनीतिक दलों के सांसद मौजूद रहे जो देश के सबसे विवादित मुद्दों में से एक पर दोनों दलों में बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाता है।

सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शूमर समारोह में वही बैंगनी रंग की टाई पहनकर आए जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी में पहनी थी। उनकी बेटी और उसकी पत्नी अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन लाखों लोगों का शुक्रिया जिन्होंने बदलाव लाने के लिए कई वर्ष लगाए, मेरे नाती/नातिन ऐसी दुनिया में जीएंगे जो उनकी मां की शादी का सम्मान करती है।’’ यह नया कानून समलैंगिक विवाह और अंतरजातीय विवाह को भी सुरक्षा प्रदान करता है।

 

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment