अगले आम चुनाव से पहले गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान: आसिफ अली जरदारी

Last Updated 02 Dec 2022 05:39:47 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दावा किया है कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को तोशखाना मामले में अगले आम चुनाव से पहले गिरफ्तार किया जा सकता है, स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।


पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान

पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभाओं के विघटन को लेकर इमरान खान और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही के बीच बातचीत पर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने एक साक्षात्कार में टिप्पणी की कि यदि दो विधानसभाओं को भंग कर दिया जाता है, तो सरकार की इंद्रधनुषी (सरकार में शामिल कई पार्टियों) गठबंधन आम चुनाव में उनसे मुकाबला करने को तैयार है।

उन्होंने कहा- उनके पास केपी प्रांत में सीटें हैं लेकिन उनके कुछ साथी असंतुष्ट हैं इसलिए वह उन सभी मुद्दों को सुलझाना चाहेंगे और चुनाव में बहुमत के साथ पक्ष लेना चाहेंगे। समा टीवी ने बताया- उन्होंने इमरान खान को असेंबली में विश्वास मत लाने की चुनौती भी दी और देखा कि कितने एमपीए उनके साथ हैं और जब वह चुनाव में जाते हैं, तो इमरान कितनी सीटें हासिल कर सकते हैं।

साक्षात्कार के दौरान, जरदारी ने पंजाब विधानसभा के संतुलन को बिगाड़ने के विकल्प के रूप में परवेज इलाही पर भी असंतोष व्यक्त किया, यह टिप्पणी करते हुए कि वह अब शीर्ष विकल्प नहीं थे। जरदारी ने कहा कि अगर विधानसभाएं भंग नहीं होती हैं तो वह इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment