ICBM का परीक्षण अमेरिकी खतरे को रोकने की क्षमता साबित करता है : किम जोंग उन

Last Updated 20 Nov 2022 09:21:11 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके देश के पास बाहरी खतरों से निपटने के लिए एक और ‘‘विसनीय तथा अधिकतम क्षमता’’ वाला अस्त्र है।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

सरकारी मीडिया ने शनिवार को कहा कि किम ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी कि उनके उकसावे वाले कदमों का परिणाम उनके ‘‘खुद के विनाश के रूप’’ में निकलेगा।

इस बीच, अमेरिका ने शक्ति प्रदर्शन के तहत सुपरसोनिक बमवषर्क उड़ाकर उत्तर कोरिया के अस्त्र प्रक्षेपण का जवाब दिया।

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ‘नॉर्थ कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि किम ने ह्वासांग-17 मिसाइल का परीक्षण देखा तथा कहा कि इसके परीक्षण से उनके देश के पास बाहरी खतरों से निपटने के लिए एक और ‘‘विश्वसनीय एवं अधिकतम क्षमता’’ वाला अस्त्र होने की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को पड़ोसी देशों ने कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित की गई आईसीबीएम को देखा जिसने अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में पहुंचने की अपनी संभावित क्षमता का प्रदर्शन किया।

नॉर्थ कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और ‘‘प्यारी बेटी’’ के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षण का अवलोकन किया।

उत्तर कोरिया ने पहली बार किम की बेटी की तस्वीर प्रकाशित की है।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि किम ने अपने परिवार के साथ अस्त्र प्रक्षेपण देखा, जिससे पता चलता है कि उन्हें इसकी सफलता पर भरोसा था।

केसीएनए ने कहा कि प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दागी गई मिसाइल ने देश के पूर्वी तट से दूर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पूर्व निर्धारित क्षेत्र में गिरने से पहले लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की।

ऐसी चिंताएं हैं कि उत्तर कोरिया जल्द ही पांच साल में अपना पहला परमाणु परीक्षण कर सकता है।

इस बीच, द. कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ’ के अनुसार, यूएस बी-1बी बमवषर्कों ने उ. कोरियाई प्रक्षेपण के जवाब में अन्य दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी युद्धक विमानों के साथ शनिवार को संयुक्त हवाई अभ्यास किया।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment