खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान की जान को खतरा : इस्लामाबाद हाईकोर्ट

Last Updated 18 Nov 2022 05:27:07 PM IST

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की आशंका है। उन्होंने कहा कि 'इस पहलू पर गौर करना सरकार और राज्य की जिम्मेदारी है।'


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग मार्च के दौरान पीटीआई अध्यक्ष पर मंडरा रहे खतरों के बारे में अदालत में एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई के विरोध के कारण हुई असुविधा से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान एक बिंदु पर, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "विरोध दर्ज करना राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संस्थाओं का अधिकार है, लेकिन इसके मद्देनजर नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।"

सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment