पाक सेना ने इमरान खान के आरोपों को बताया ‘निराधार’, कहा- सरकार कानूनी कार्रवाई करे

Last Updated 05 Nov 2022 01:28:15 PM IST

पाकिस्तानी सेना ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए आरोपों को ‘‘निराधार तथा गैरजिम्मेदाराना’’ बताया


इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा सेना के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और संघीय सरकार से बिना किसी सबूत के संस्था और उसके अधिकारियों को बदनाम करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।

दि न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को, खान ने आरोप लगाया कि तीन लोगों (प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी) गुरुवार को उनकी हत्या की कोशिश की साजिश में शामिल थे।

सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "इसे ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले की जांच करे और बिना किसी सबूत के संस्था और उसके अधिकारियों के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करे।"

बयान में कहा गया है कि किसी को भी संस्थान या उसके सैनिकों को बेइज्जत कर बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसमें कहा गया है, "पीटीआई के अध्यक्ष द्वारा संस्था और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"

दि न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मीडिया विंग ने कहा कि पाकिस्तानी सेना एक बेहद पेशेवर और अच्छी तरह से अनुशासित संगठन होने पर गर्व करती है, जिसमें वर्दीधारी कर्मियों द्वारा किए गए गैरकानूनी कृत्यों (यदि कोई हो) के लिए लागू एक मजबूत और अत्यधिक प्रभावी आंतरिक जवाबदेही प्रणाली है।

"हालांकि, अगर तुच्छ आरोपों के माध्यम से निहित स्वार्थों द्वारा अपने पद के सम्मान, सुरक्षा और प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है, तो संस्था अपने अधिकारियों और सैनिकों की रक्षा करेगी, चाहे कुछ भी हो।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment