पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर

Last Updated 24 Oct 2022 01:14:33 PM IST

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के आमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहां वह 'दावोस इन द डेजर्ट' शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।


पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर

वह सऊदी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में मंगलवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव शिखर सम्मेलन में सरकारी अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ सहित दुनिया भर के सैकड़ों प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के तेल उत्पादन में कटौती न करने के आग्रह को सऊदी अरब द्वारा नजरअंदाज कर देने पर अमेरिका व सऊदी अरब के बीच थोड़ा तनाव हो गया था।

आयोजकों के अनुसार निवेश शिखर सम्मेलन में अमेरिकी अधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया है।

हालांकि अमेरिकी कंपनियों के 400 सीईओ सम्मेलन में शामिल होंगे। सऊदी अरब को पश्चिमी देशों के अलावा अन्य विकल्पों की तरफ देखने को प्रेरित करने के लिए चीन का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी रियाद में होगा।

पाकिस्तान इस सम्मेलन को बाढ़ की बढ़ती विभिषिका की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के अवसर के रूप में देख रहा है।



इस बीच सऊदी क्राउन प्रिंस के अगले महीने इस्लामाबाद की यात्रा करने की उम्मीद है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि तेल समृद्ध देश से उसे एक और वित्तीय पैकेज मिलेगा।

हालांकि अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और यात्रा का विवरण साझा नहीं कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से पुष्टि की है कि दोनों देश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment