ईरानी सेना का तीन दिवसीय अभ्यास

Last Updated 24 Oct 2022 12:28:33 PM IST

ईरानी सेना की ग्राउंड फोर्स ने पश्चिम अजरबैजान प्रांत के पश्चिमोत्तर प्रांत में तीन दिवसीय अभ्यास शुरू किया है।


ईरानी सेना का तीन दिवसीय अभ्यास

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बल की 164वीं मोबाइल असॉल्ट बटालियन के कमांडर हामिद फिरोजजाई ने रविवार को कहा कि पिरानशहर काउंटी में बटालियन के रोल मॉडल नामक इस ड्रिल का उद्देश्य ईरानी सेना की ग्राउंड फोर्स की लड़ाकू क्षमताओं का आकलन और प्रदर्शन करना है।

फिरोजजेई ने कहा कि ड्रिल के दौरान हेलिबोर्न पैराशूट, रात भर की छापेमारी, हेलीकॉप्टर का मुकाबला, संचार सड़कों पर नियंत्रण, ऊंचाइयों पर कब्जा और शहरी युद्ध जैसे ऑपरेशन किए जाएंगे, जिसमें भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा।



सितंबर में, ईरानी सेना के ग्राउंड फोर्स ने नए खतरों का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों का आकलन करने को मध्य प्रांत इस्फहान में दो दिवसीय सैन्य अभ्यास का मंचन किया।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment