यूक्रेन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिखा रूसी बमबारी का डर
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस और इस पर रूसी हमले के छह महीने पूरे होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यूक्रेनवासियों में मास्को के हमले का डर दिखा।
![]() यूक्रेन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिखा रूसी बमबारी का डर |
इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि रूस विशिष्ट सरकारी और नागरिक लक्ष्यों को छुट्टी के दिन निशाना बना सकता है। अमेरिका के कदम से भी इन चिंताओं को बल मिला है।
सप्ताहांत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भावी खतरे का आभास हो गया था।
इसके पहले उन्होंने अपने दैनिक संबोधन में कहा था कि ‘हमें इस बात से अवगत होना चाहिए कि इस सप्ताह रूस कुछ विशेष रूप से खराब और कुछ विशेष रूप से क्रूर कार्रवाई करने की कोशिश कर सकता है।’
यह चेतावनी रूस के इस दावे के बाद आई है कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी कार बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार थी, जिसमें सप्ताहांत एक प्रमुख दक्षिणपंथी रूसी राजनीतिक विचारक की बेटी की मौत हो गई थी। हालांकि, यूक्रेन ने इस हमले में शामिल होने से इनकार किया था।
इस हमले में एक राष्ट्रवादी रूसी टीवी चैनल की 29 वर्षीय विश्लेषक डारिया डुगिन की मौत हो गई था। डारिया की एसयूवी में रिमोट से नियंत्रित विस्फोटक उपकरण के जरिये शनिवार की रात विस्फोट किया गया था। इस हमले के वक्त डारिया मॉस्को के बाहरी इलाके में गाड़ी चला रही थीं।
दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्ज्या में व्यापक हमले का भय व्याप्त है। इस क्षेत्र में लगातार गोलाबारी और लड़ाई ने परमाणु युद्ध की आशंका पैदा कर दी है।
अमेरिका ने की अपने लोगों से यूक्रेन तुरंत छोड़ने की अपील
अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकियों से तुरंत देश छोड़ने का आग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि रूस, यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस से पहले नागरिक बुनियादी ढांचे और सरकारी सुविधाओं पर हमले तेज करने की तैयारी में है।
दूतावास की वेबसाइट ने कहा, अमेरिकी दूतावास अमेरिकी नागरिकों से निजी तौर पर उपलब्ध जमीनी परिवहन विकल्पों का उपयोग करके यूक्रेन छोड़ने का आग्रह करता है, यदि ऐसा करना सुरक्षित है तो।
दूतावास ने कहा, पूरे यूक्रेन में सुरक्षा स्थिति अत्यधिक अस्थिर है और बिना किसी चेतावनी के स्थिति और बिगड़ सकती है। नए सिरे से अमेरिकी चेतावनी तब आई है जब रूस के यूक्रेन पर हमला का बुधवार को छह माह पूरा हो जाएगा।
| Tweet![]() |