पाक जांच एजेंसी प्रधानमंत्री और उनके बेटे को करना चाहती है गिरफ्तार

Last Updated 05 Jun 2022 05:21:59 PM IST

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) 16 अरब रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे एवं पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को गिरफ्तार करना चाहती है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईए के वकील ने विशेष अदालत को यह जानकारी दी है।


पाक जांच एजेंसी प्रधानमंत्री और उनके बेटे को करना चाहती है गिरफ्तार

विशेष अदालत के पीठासीन न्यायाधीश एजाज हसन अवान ने भी प्रधानमंत्री के दूसरे बेटे सुलेमान शहबाज के साथ-साथ ताहिर नकवी और मलिक मकसूद के लिए गिरफ्तारी वारंट फिर से जारी किया।

पिछली सुनवाई के दौरान, अदालत ने एफआईए के वकील को फिर से चालान पेश करने का निर्देश दिया था, जिसमें कहा गया था कि इसमें खामियां हैं।

एजेंसी ने पिता और पुत्र के खिलाफ अदालत में एक और चालान पेश किया।

नए चालान में जन्मतिथि और संदिग्धों के पूरे पते का उल्लेख किया गया है साथ ही सुलेमान के सह-आरोपी शब्बर की मौत की पुष्टि की गई है।

हालांकि, एफआईए ने जांच प्रक्रिया और मामले के गवाहों में कोई बदलाव नहीं किया।

नए चालान के मुताबिक एफआईए ने फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने 11 जून तक संदिग्धों के गिरफ्तारी वारंट पर रिपोर्ट मांगी है।

शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोहम्मद अमजद परवेज ने बाद की जमानत के लिए अपनी दलीलें शुरू कीं।

उन्होंने तर्क दिया कि मामले की जांच डेढ़ साल से की जा रही थी और फिर भी कोई सबूत रिकॉर्ड में नहीं था, यह कहते हुए कि पिता और पुत्र जेल में थे और मामले में पूछताछ भी की गई थी।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment