प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा विमान, सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन डेलावेयर में रेहोबोथ बीच स्थित जिस घर में मौजूद थे, उसके पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में शनिवार को एक छोटा निजी विमान गलती से प्रवेश कर गया। जिसके चलते राष्ट्रपति और प्रथम महिला को तुरंत वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
![]() सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए जो बाइडेन |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से शनिवार देर रात संवाददाताओं से कहा, एक छोटा निजी विमान गलती से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया था। जिसके बाद एहतियात के तौर पर कदम उठाए गए। राष्ट्रपति और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है। वे अब अपने आवास पर वापस आ गए हैं।
यूएस सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि एक निजी स्वामित्व वाले विमान ने करीब दोपहर 1 बजे रेहोबोथ डेलावेयर के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया। पायलट उड़ान के मानक निदेशरें का पालन नहीं कर रहा था।
बाइडन रविवार को व्हाइट हाउस लौटेंगे।
| Tweet![]() |