पाकिस्तानी एंकर का दावा- जनरल बाजवा ने नवाज शरीफ की सरकार पर लगाया था नौ अरब डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप

Last Updated 01 Jun 2022 10:43:25 PM IST

पाकिस्तान के एक टीवी एंकर चौधरी गुलाम हुसैन ने दावा किया है कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसके सामने नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पूर्व की पीएमएलएन सरकार पर सीपीईसी परियोजना में चीन के निवेश से नौ अरब डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।


पाकिस्तानी एंकर का दावा- जनरल बाजवा ने नवाज शरीफ की सरकार पर लगाया था नौ अरब डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप

टीवी एंकर के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। कई मीडियाकर्मी इस दावे की सत्यता को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने सेना से इसका जवाब मांगा है। जनरल बाजवा के एक करीबी सूत्रों से जब द न्यूज ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जनरल ने इस दावे को बकवास, कोरा बकवास कहा है।

पाक टीवी एंकर का दावा

एआरवाई टीवी के एंकर चौधरी ने कुछ दिनों पहले एक शो में दावा किया था कि जनरल बाजवा ने उनके तथा दो अन्य लोगों के सामने कहा था कि चीन के 19 अरब डॉलर के निवेश में से नौ अरब डॉलर की हेराफेरी नवाज शरीफ की सरकार ने की है।

एंकर ने कहा कि जनरल से जब उसने पूछा कि इस हेराफेरी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहंी की गई तो उन्होंने कहा कि चीन के पास इसका सबूत है लेकिन वह इसे सार्वजनिक करने से हिचक रहा है।



एंकर ने कहा है कि अगर कोई उसके दावे को खारिज करने की कोशिश करेगा तो वह इसका जवाब देगा। एंकर का यह वीडियो वायरल हो गया है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment