रूस ने सिर्कोन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक और परीक्षण किया

Last Updated 29 May 2022 10:15:16 PM IST

रूसी युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव ने बैरेंट्स सागर से सिर्कोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


रूस ने सिर्कोन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक और परीक्षण किया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि मिसाइल ने शनिवार को व्हाइट सी में करीब 1,000 किलोमीटर दूर नौसैनिक लक्ष्य को निशाना बनाया और इसकी उड़ान डिजाइन किए गए मापदंडों के अनुरूप थी।

सिर्कोन मिसाइल का एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट और परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी से कई बार परीक्षण किया जा चुका है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सिर्कोन मिसाइल ध्वनि की गति से नौ गुना अधिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है और 1,000 किमी से अधिक दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment