कराची में हिंदू मंदिर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गई

Last Updated 22 Dec 2021 05:31:06 AM IST

पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है।


कराची में हिंदू मंदिर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गई

पुलिस ने मंगलवार को बताया, कराची के पुराने शहर नारायणपुरा में स्थित नारायण मंदिर में सोमवार शाम को यह घटना हुई।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सरफराज़ नवाज़ ने बताया, देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मोहम्मद वलीद शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

उसे मुकेश कुमार नाम के हिंदू व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। कुमार अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे, जब उन्होंने इस शख्स को हथौड़े से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ते देखा।

मंदिर में मौजूद गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

बाद में इलाके के हिंदू निवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की।

इलाके में अधिकतर आबादी गरीब और कम आय वाले हिंदू परिवारों की है। वे दशकों से नारायणपुरा में रहते आए हैं। पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सिंध के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने कहा, इस बाबत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment