काबुल प्रशासन दुकानों, व्यापार केंद्रों पर लगे होर्डिग से महिलाओं की तस्वीरें हटाएगा

Last Updated 22 Dec 2021 05:26:40 AM IST

काबुल नगर पालिका प्रशासन ने एक नए प्रयास में राजधानी शहर में स्टोर के सामने होर्डिग से महिलाओं की तस्वीरें हटाने के लिए कदम उठाए हैं।


काबुल प्रशासन दुकानों, व्यापार केंद्रों पर लगे होर्डिग से महिलाओं की तस्वीरें हटाएगा

काबुल नगर पालिका के प्रवक्ता नेमातुल्लाह बरकजई ने कहा कि सरकार ने नगर पालिका के अधिकारियों को काबुल में दुकानों और व्यापार केंद्रों पर लगे साइनबोर्ड से महिलाओं की सभी तस्वीरें हटाने का आदेश दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "सरकार के फैसले के आधार पर, इस्लामी नियमों के खिलाफ तस्वीरें एकत्र की जाएंगी या होर्डिग से हटा दी जाएंगी।"

इस बीच, काबुल में ब्यूटी सैलून के मालिकों ने इस्लामिक अमीरात के फैसले की आलोचना की और सरकार से उनके व्यवसाय पर प्रतिबंध नहीं लगाने को कहा।

मेकअप आर्टिस्ट शायस्ता सैफी ने सात साल तक एक ब्यूटी सैलून में काम किया है। शायस्ता ने कहा कि वह काम कर अपने 10 सदस्यीय परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं।

उन्होंने कहा, "महिलाओं के काम पर जिस तरह पाबंदी लग रही है, इससे इस बात का डर है कि आने वाले दिनों में वे हमारी दुकान पर ताला लगा देंगे।"



रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकार कार्यकर्ता परवाना ने कहा, "अगर महिलाओं की तस्वीरें हटा दी जाती हैं तो इससे सरकार को क्या फायदा होता है?"

उन्होंने कहा कि ऐसा तब किया जा रहा है, जब अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने तालिबान से महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी न करने और महिलाओं को समाज से हाशिए पर न रखने का आह्वान बार-बार किया है। लेकिन इस्लामिक अमीरात का दावा है कि वह पहले से ही इस्लामी सिद्धांतों के आधार पर महिलाओं का सम्मान करता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment