अमेरिका ने अमेजन वेयरहाउस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए

Last Updated 14 Dec 2021 10:33:11 PM IST

अमेरिका में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन (ओएसएचए) ने इलिनोइस में अमेजन के एक गोदाम के ढहने की जांच शुरू कर दी है, जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत हो गई थी।


अमेरिका ने अमेजन वेयरहाउस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए

दरअसल, 10 दिसंबर को अमेजन के गोदाम के एक शक्तिशाली बवंडर की चपेट में आने के बाद छत गिर गई थी।

अमेजन के प्रवक्ता केली नांटेल ने सोमवार देर रात द वर्ज को बताया, "ओएसएचए सभी कार्यस्थलों की जांच कर रहा है और हम उनका समर्थन कर रहे हैं।"

जांच एजेंसी के पास अपनी जांच पूरी करने और सुरक्षा या स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन होने पर दंड का प्रस्ताव करने के लिए 6 महीने का समय होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन का गोदाम ढहने से 6 कर्मचारियों की मौत के अलावा 45 लोगों की जान बचा ली गई है।

अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने एक ट्वीट में कहा था कि वह मारे गए कर्मचारियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं ।



बेजोस ने ट्वीट किया, "एडवर्डसविले के सभी लोगों को पता होना चाहिए कि अमेजन की टीम उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संकट के समय में उनकी हर संभव मदद करेगी।"

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में से एक, क्लेटन कोप, 29, ने एडवर्डसविले शहर में इमारत के ढहने से कुछ समय पहले अपने परिवार से फोन पर बात की थी।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment