कोरोना वायरस से निपटने के लिए BRICS वैज्ञानिक सहयोग करें : रामफोसा
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के वैज्ञानिकों से कोरोना फैलने से रोकने में मदद करने का आग्रह किया है।
![]() दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (फाइल फोटो) |
उन्होंने ब्रिक्स देशों के वैज्ञानिकों को दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के म्यूटेंट पर शोध करने के लिए आमंत्रित किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रामफोसा ने यह आह्वान तब किया जब उन्होंने मंत्रिस्तरीय सलाहकार परिषद के लिए कोलेका मलिसाना को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। वे अन्य ब्रिक्स देशों के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोनावायरस के जीनोमिक सिक्वेंसिंग पर शोध करेंगी।
रामफोसा ने कहा, "ब्रिक्स देशों के बीच का सहयोग सिर्फ फायदे के लिए नहीं है बल्कि यह हमें कोरोना से जुड़ी जानकारी भी देगा। अगर देश मिलकर काम करें तो हम इस महामारी को दूर कर सकते हैं। यह सहयोग एकजुटता, साझेदारी और आपसी सम्मान के सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों की टीम महामारी के संबंध में अनुभवों पर जानकारी साझा करेगी ताकि चिकित्सकों और नीति निर्माताओं को बीमारी के बारे में पता चल सकें और वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक देश में स्थित ब्रिक्स वैक्सीन रिसर्च सेंटर में ओमिक्रॉन पर शोध करेंगे।
| Tweet![]() |