अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के आईफोन पेगासस ने किए हैक : रिपोर्ट

Last Updated 04 Dec 2021 11:39:00 PM IST

कम से कम 11 अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के आईफोन को इजरायल स्थित एनएसओ ग्रुप द्वारा हैक कर लिया गया है।


अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के आईफोन पेगासस ने किए हैक

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने युगांडा में अमेरिकी विदेश विभाग के 11 कर्मचारियों को सूचित किया है कि उनके आईफोन हैक किए गए थे।

रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात कहा गया, "जांचकर्ताओं ने हमले को एक इजरायली प्रौद्योगिकी कंपनी एनएसओ ग्रुप द्वारा विकसित एक उपकरण से जोड़ा है, जिसे बाइडेन प्रशासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया था।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि हैक किए गए फोन विदेश विभाग के ईमेल पते से जुड़े थे।

एनएसओ ग्रुप के प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि कंपनी रिपोर्ट्स की जांच करेगी।



एनएसओ ग्रुप को जो बाइडेन प्रशासन द्वारा निर्यात निषेध सूची में रखा गया है जो इसे अमेरिका से कुछ प्रकार की तकनीक प्राप्त करने से प्रतिबंधित करता है।

एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद, एप्पल ने थाईलैंड, अल सल्वाडोर और युगांडा से शुरू होकर, राज्य-प्रायोजित हैकरों के शिकार लोगों को खतरे की सूचना का अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है।

मुकदमा इजरायल की कंपनी को किसी भी एप्पल सॉफ्टवेयर, सेवाओं या उपकरणों का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के लिए स्थायी निषेधाज्ञा चाहता है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment