इंटरपोल के पूर्व प्रमुख की पत्नी ने चीन सरकार को ‘राक्षस’ बताया

Last Updated 19 Nov 2021 03:15:29 AM IST

अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन (इंटरपोल) के पूर्व अध्यक्ष मेंग होंगवेई की पत्नी ग्रेस मेंग एक समय चीन में उन सभी विशेषाधिकारों का आनंद उठा रही थीं, जो प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी से विवाह करने के कारण मिलते हैं।


अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन (इंटरपोल) के पूर्व अध्यक्ष मेंग होंगवेई की पत्नी ग्रेस मेंग

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को उनके पति पर इतना भरोसा था कि उन्हें इंटरपोल में प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए फ्रांस भेजा गया, लेकिन उनकी किस्मत ने उस समय मुंह फेर लिया, जब चीन ने होंगवेई पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाकर उन्हें 13 साल छह माह के कारावास की सजा सुना दी।

अपने पति से संवाद करने और उनसे मिलने को तरस रहीं ग्रेस अपने दो जुड़वां बेटों के साथ फ्रांस में राजनीतिक शरणार्थी बन कर रह रही हैं और चीन के शासन से क्षुब्ध होकर उसके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। होंगवेई 2018 में लापता हो गए थे। इसके बाद उन पर मुकदमा चलाया गया और उन्हें कारावास की सजा सुनाई गई।

एक समय जन सुरक्षा मामलों के उप मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके होंगवेई की पत्नी अपने देश की सरकार को ‘राक्षस’ करार देती हैं, क्योंकि वह ‘अपने बच्चों को ही खा जाती है।’ ग्रेस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को दिए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान पहली बार दुनिया को अपना चेहरा दिखाने और अपना वीडियो शूट करने की अनुमति दी।

ग्रेस ने कहा, ‘मेरा चेहरा दिखाना मेरी जिम्मेदारी है। दुनिया को यह बताना मेरी जिम्मेदारी है कि क्या हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन साल में मैंने उसी तरह ‘राक्षस’ के साथ रहना सीख लिया है, जैसे दुनिया ने वैश्विक महामारी के साथ जीना सीख लिया है।’ ग्रेस चीन सरकार से इतनी क्षुब्ध है कि उन्होंने अपना चीनी नाम गाओ गे इस्तेमाल करना बंद कर दिया है और वह ग्रेस मेंग के रूप में अपनी पहचान बताती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मर कर फिर से जीवित हुई हूं।’

एपी
ल्योन (फ्रांस)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment