श्रीलंका में भारी बारिश से 6 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Last Updated 09 Nov 2021 02:38:39 PM IST

श्रीलंका में सप्ताहांत से भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण छह लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण द्वीप राष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीएमसी ने कहा कि 13 जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, जिससे 891 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया है।

डीएमसी ने कहा कि राजधानी कोलंबो के कुछ इलाकों सहित 10 जिलों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के कई क्षेत्रों में और बारिश होने की संभावना है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।

श्रीलंका की नौसेना ने कहा कि उसने मौसम संबंधी आपदा की स्थिति में खोज और बचाव कार्यो के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल तैनात किए हैं।
 

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment