इमरान के खिलाफ अन्य पार्टियों से मिलाएंगे हाथ : शाहबाज

Last Updated 09 Nov 2021 02:08:13 AM IST

पाकिस्तान के दस्का में हुए उपचुनाव में नियमों के उल्लंघन का खुलासा होने पर मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने प्रधान मंत्री इमरान खान से इस्तीफा देने मांग की है।


मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने दस्का उपचुनाव में नियमों की अनियमितताओं के उल्लंघन का खुलासा किया है। डॉन ने रविवार को शरीफ के हवाले से कहा ‘इमरान खान लोगों से अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार छीनने  की कोशिश कर रहे हैं।

इसी दौरान उन्होंने खान की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की और कहा कि नवाज शरीफ बनने और कानून का सामना करने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है।

उन्होंने घोषणा कर कहा कि हमारी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ हाथ मिलाकर इमरान खान सरकार की योजनाओं को विफल करेंगी और पाकिस्तानी जनता को ‘गुलाम’ बनाने के मकसद को पूरा होने से भी रोकेंगे।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में इस साल फरवरी में उप चुनाव हुए थे जिसमें हिंसा हुई और 20 से अधिक पीठासीन अधिकारी लापता हो गये थे।

दस्का के नेशनल असेंबली-75 निर्वाचन क्षेत्र की पांच नवम्बर को रिपोर्ट जारी की गयी थी जिसमें पता लगा है कि चुनाव अधिकारी, पुलिस और स्थानीय प्रशासन अवैध व्यक्तियों के अधीन होकर व्यवस्था प्रणाली बनाए रखने में असफल रहे।

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि पाकिस्तान के दस्का उपचुनाव में तैनात पुलिस अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाने में लापरवाही की और वे कर्मचारियों और मतदान सामग्री को सुरक्षा प्रदान करने में भी विफल रहे।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment