इमरान खान ने पाक-भारत संबंध सुधारने पर दिया जोर

Last Updated 26 Oct 2021 02:16:25 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत के साथ संबंधों में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन साथ ही कहा कि टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ देश की जीत के बाद इस तरह की बातचीत के लिए यह ‘अच्छा समय नहीं’ था।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

‘डॉन’ ऑनलाइन की खबर के अनुसार खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी निवेश मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के पास केवल एक ही मुद्दा है - कश्मीर मुद्दा। उन्होंने इसका ‘सभ्य’ पड़ोसियों की तरह हल करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन अगर हम किसी तरह भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारते हैं - मुझे पता है कि कल रात क्रिकेट मैच में पाकिस्तान टीम से हार के बाद भारत के साथ संबंध सुधारने के बारे में बात करने का यह बहुत अच्छा समय नहीं है।’’

इमरान की यह टिप्पणी दुबई में विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान द्वारा भारत को हराने के एक दिन बाद आई है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment