रूस ने अमेरिकी विध्वंसक को जापान सागर में घुसपैठ करने से रोका

Last Updated 16 Oct 2021 03:02:34 PM IST

रक्षा मंत्रालय की ज्वेज्डा प्रसारण सेवा ने एक बयान में कहा कि एक रूसी पनडुब्बी रोधी जहाज ने अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक को ट्रैक कर लिया और विदेशी पोत को जापान सागर में देश के क्षेत्रीय जल में घुसपैठ करने से रोक दिया।


स्थानीय समाचार एजेंसी ने ज्वेज्डा के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि विध्वंसक यूएसएस चाफी ने रूस के क्षेत्रीय जल क्षेत्र में घुसपैठ की और कई दिनों तक जापान के सागर में काम करने के बाद राज्य की सीमा पार करने का प्रयास किया।

रूस के पनडुब्बी रोधी जहाज एडमिरल ट्रिब्यूट्स ने विदेशी युद्धपोत को ट्रैक किया (इस तरह के कार्यों की अयोग्यता के बारे में विध्वंसक को सूचित करते हुए एक चेतावनी जारी की गई) और जब अमेरिकी युद्धपोत ने चेतावनी के बाद भी अपना रवैया नहीं बदला, तो वहां से घुसपैठिए को खदेड़ना पड़ा।

रूस के एक्टिव होने के बाद अमेरिकी पोत ने अपना रास्त बदल लिया और वापस अपने क्षेत्र में चला गया। रूसी जहाज के साथ उसकी दूरी महज 60 मीटर थी।

रक्षा मंत्रालय ने बाद में घुसपैठ को लेकर मास्को में अमेरिकी दूतावास में रक्षा अताशे को तलब किया है।

आईएएनएस
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment