उत्तर कोरियाई समूह ने साउथ कोरियाई परमाणु संस्थान को किया 'हैक'

Last Updated 21 Jun 2021 02:28:06 PM IST

उत्तर कोरिया के साइबर अपराधियों ने पिछले महीने दक्षिण कोरिया के सरकारी परमाणु अनुसंधान संस्थान को कथित तौर पर हैक कर लिया था।


उत्तर कोरियाई समूह ने साउथ कोरियाई परमाणु संस्थान को किया 'हैक'

ये जानकारी मीडिया की खबरों से मिली है। जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी पीपल पावर पार्टी ने दावा किया कि 13 अनधिकृत आईपी पते कोरिया परमाणु ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (केएईआरआई) के आंतरिक नेटवर्क तक पहुंच गए थे और कुछ आईपी पते उत्तर कोरियाई साइबर जासूसी समूह किमसुकी में होने के संकेत मिले।

यूएस साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्च र सिक्योरिटी एजेंसी के अनुसार, किमसुकी उत्तर कोरियाई शासन द्वारा वैश्विक खुफिया एकत्रीकरण मिशन में साथ काम करती है।

समूह ने पहले भी दक्षिण कोरियाई सुविधाओं पर हमला किया है।

दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्रालय ने 18 जून को कहा था कि वह पिछले महीने अपने आंतरिक नेटवर्क के टूटने के बाद एक राज्य द्वारा संचालित परमाणु अनुसंधान संस्थान में संभावित हैक की जांच कर रहा है।



विज्ञान मंत्रालय और आईसीटी के एक अधिकारी ने कहा कि कोरिया परमाणु ऊर्जा अनुसंधान संस्थान का नेटवर्क 14 से 31 मई के बीच कई बार टूट था।

मंत्रालय ने कहा कि संस्थान ने तब से सुरक्षा उपाय किए हैं, जैसे कि अपने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क को रोकना और हमलावर के इंटरनेट प्रोटोकॉल पते को अवरुद्ध करना।

विज्ञान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह फिलहाल हैकिंग की घटना की सीमा और हमले के स्रोत की जांच कर रहा है।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment