इजराइल के 2 स्कूलों में 45 छात्र कोरोना संक्रमित

Last Updated 20 Jun 2021 09:32:24 PM IST

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तेल अवीव से 60 किलोमीटर उत्तर में बिन्यामिना शहर के दो स्कूलों में कोविड-19 फैलने की सूचना दी है, जिससे 45 छात्र संक्रमित हो गए हैं।


इजराइल के 2 स्कूलों में 45 छात्र कोरोना संक्रमित

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मंत्रालय के हवाले से कहा कि प्रकोप एक प्राथमिक विद्यालय और एक माध्यमिक विद्यालय से संबंधित है।

एक व्यापक टेस्ट अभियान, जो मध्य विद्यालय के छात्रों में से एक के पॉजिटिव होने के बाद प्रकोप का खुलासा हुआ।

मंत्रालय के अनुसार, प्रकोप का स्रोत एक परिवार से संबंधित है जो हाल ही में विदेश से लौटा था और उसने डेल्टा कोविड वैरिएंट से संक्रमित था।

6 जून को, इजराइल ने 12 से 15 वर्ष की आयु के किशोरों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाना शुरू किया है।

इससे पहले, केवल 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग ही टीकाकरण के पात्र थे।



इजराइल में कोविड -19 के खिलाफ टीके लगाने वालों की संख्या वर्तमान में लगभग 54.9 लाख या इसकी कुल आबादी का 58.9 प्रतिशत है।

इजराइल में अब तक 839,829 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए हैं।

वायरस से मरने वालों की संख्या 6,427 रही, जबकि अस्पताल में भर्ती 47 मरीजों में से गंभीर की स्थिति 23 से घटकर 22 रह गई है।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment