इराक के सलाउद्दीन प्रांत में एयर बेस पर 2 रॉकेट से हमला

Last Updated 05 Apr 2021 03:55:26 PM IST

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित सलाउद्दीन प्रांत में इराकी एयर बेस के समीप रविवार को दो रॉकेट दागे गए।


इराक के सलाउद्दीन प्रांत में एयर बेस पर 2 रॉकेट से हमला

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इराकी ज्वॉइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस ने अपने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर के 12:15 बजे बेलाड एयरबेस के समीप दो रॉकेट दागे गए, जो बगदाद से कुछ 90 किलोमीटर उत्तर की ओर स्थित है। हालांकि इसमें किसी के भी आहत होने की सूचना नहीं मिली है।

बयान में आगे कहा गया, ये रॉकेट पड़ोस में स्थित अल-दोजामा से दागे गए, जो दियाला प्रांत में टाइग्रिस नदी के पार स्थित एक क्षेत्र है। इस एयर बेस में इराकी जेट फाइटर्स रखे गए हैं।

इराक में बेलाड सबसे बड़ा सैन्य एयरबेस है, जो अभी भी कई अमेरिकी विशेषज्ञ और सलाहकारों का ठिकाना है। अज्ञात मिलिशिया द्वारा बेस पर कई रॉकेट हमला किए जाने के बाद यहां से अमेरिकी सेना को हटा लिया गया है। ऐसा हुए एक साल से लंबा वक्त हो गया है।



रविवार को रॉकेट से किए गए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है। इराक में ये एयरबेस अमेरिकी सेना के साथ-साथ ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास का भी ठिकाना है, जिन पर अकसर मोर्टार और रॉकेट से निशाना बनाया जाता है।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment